3 ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव पर...



 शौचालय निर्माण में राशि गबन मामले में अपराध दर्ज

भूपेंद्र साहू 
धमतरी,  शौचालय निर्माण में राशि गबन अब भारी पड़ने वाली है। अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 3 गांव के सरपंच सचिव सहित अन्य लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है ।स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शौचालय का निर्माण किया जा रहा था। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में शासन द्वारा 12000 की राशि हितग्राही को दी जाती थी ।कुछ जगहों पर सरपंच सचिव के द्वारा राशि नहीं दिए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी ।आखिरकार 3 गांव के लोगों ने अर्जुनी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें ग्राम खरेंगा में 10लाख76 हजार राशि के गबन मामले में सरपंच कुलेश्वर साहू,सचिव मोती लाल कुंभकार,रोजगार सहायक वेदप्रकाश बारले और साहू बिल्डिंग मटेरियल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।इसी तरह ग्राम पंचायत धौराभाठा में 6लाख72000 की राशि की हेराफेरी पर सरपंच नंदकुमारी साहू सचिव भवानी प्रताप जांगड़े सहित तीन अन्य पर मामला पंजीबद्ध किया गया है ।ग्राम पंचायत गागरा में दो लाख 57 हजार की राशि गबन मामले में सरपंच खिलेश्वरी,सचिव  दशवंत ध्रुव, रोजगार सहायक डायमंड साहू सहित अन्य के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है ।अर्जुनी थाना के उप निरीक्षक रमेश साहू ने बताया कि तीनों ग्राम पंचायतों में आरोपियों के खिलाफ धारा 420 468 471 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है ।आगे की जांच की जा रही है

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने