ऋण माफी तिहार

 

मगरलोड  सोसायटी में  मनाया गया 


 

पवन निषाद
मगरलोड ।   छतीसगढ़ सरकार द्वारा   प्रदेश भर में ऋण माफी तिहार  मनाया जा रहा है ।  प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति  मगरलोड  पंजीयन क्रमांक 679  में कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि डीहू राम साहू पूर्व सरपंच मंडेली  थे।  अध्यक्षता रवि निर्वाण ने की , विशिष्ट अतिथि राजेंद्र साहू पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष , हेमंत  देवागन , नारद साहू , स्मिता सिंह जनपद सदस्य , मंशा राम साहू अध्यक्ष मगरलोड सोसायटी   रहे। प्रबंधक दीपक साहू  ने बताया कि मगरलोड  समिति के अंतर्गत  कुल 12  गांव है जिसमे  मगरलोड , भरदा , परसवानी , भैसमुंडी , डाभा , करेली छोटी , लुगे, छिपली, मंडेली  , बकोरी , तेंदुभाटा , चारभाठा   गांव आते हैं , 2210 कृषक है । जिसमें छ ग शासन की अल्पकालिन ऋण माफी योजना 2018 के अंतर्गत समिति के 1237  कृषकों की 3  करोड़ 77 लाख 71 हजार रूपयें का ऋण माफ किया गया । जिसमें अकालातित 1035 कृषकों की 3  करोड़ 27  लाख 81 हजार  रूपयें एवं कालातित 202  कृषकों की 48  लाख 91 हजार  रूपयें का ऋण माफ किया गया एवं ऋणी कृषकों को ऋण माफी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।  इस अवसर पर सुपरवाइजर धनराज साहू , समिति प्रबंधक दीपक साहू , सोसायटी अध्यक्ष मंशा राम साहू , उपाध्यक्ष खमन्न साहू , बिशो बाई साहू ,   सोसायटी संचालक  बिसहत राम साहू , दिलीप सिन्हा , गोविंद साहू , डेहरु राम साहू , देव नाथ साहू,   सहायक लिपिक मनोज  कुमार यादव ,  रमेश साहू, ऑपरेटर रमेश   धनराज साहू ,पीताम्बर साहू कृषि विस्तार अधिकारी आर पी मंडावी , ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डी के ध्रुव , सूरज नेताम , कृषक रेखराज साहू , भारत साहू , नन्दकुमार साहू,  हेमलाल साहू, त्रिलोचन साहू, महेश नागरची , गौतम साहू, लालजी साहू , गेंद लाल साहू, पुनीत राम   चपरासी सन्तोष निषाद उपस्थित रहे ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने