बारिश:धमतरी में रेड अलर्ट



किसानों को पानी की अभी भी जरूरत

धमतरी, विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए आगामी 48 घंटे के लिए है रेड अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमे रेड अलर्ट - बालोद ,धमतरी,गरियाबंद ,कांकेर ,कोंडागांव, बस्तर, नारायणपुर ,बीजापुर और दंतेवाड़ा में है।इन स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।इसी तरह ऑरेंज अलर्ट -रायगढ़ ,जांजगीर ,बलोदा बाजार, रायपुर ,दुर्ग, राजनंदगांव, बालोद, धमतरी और महासमुंद में भारी वर्षा होने की संभावना है।
धमतरी की बात करें तो कुछ घंटों से जो लगातार थोड़ी-थोड़ी बारिश हो रही है वह किसानी कार्य के लिए पर्याप्त नहीं है ।क्षेत्र के किसानों को अभी भी एक अच्छी बारिश की जरूरत है ।ताकि फसल को सुरक्षित बचाया जा सके। हालांकि जो बारिश हो रही है उससे धान जीवित हो गए हैं। क्योंकि पिछले दिनों बारिश की कमी की वजह से खेत में दरार आने लग गई थी।बस्तर में जो बारिश हो रही है उससे जगदलपुर व् अन्य क्षेत्र लबालब हो गए हैं 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने