ग्राहकों को बैंक से ऋण लेने के लिए ग्राहकों को लीड बैंक अधिकारी ने प्रेरित किया
धमतरी।लघु सूक्ष्म एवं मध्यम इकाई के ऋण प्रकरणों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बैंक ऑफ बड़ौदा धमतरी की सभी शाखाओं द्वारा एमएमएमई लोन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में उद्योग को बढ़ावा देकर जिले में नए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए ऋण से सम्बन्धी सभी जानकारी दी।
इस मौके पर लीड बैंक के अधिकारी श्री अमित रंजन ने बैंक के वर्तमान एवं नए ग्राहकों को बैंक से ऋण लेने के लिए प्रेरित किया, साथ ही ऋण लेने से सम्बंधित सभी प्रक्रियाओं की सविस्तार जानकारी दी। साथ ही जिले में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से उद्योग स्थापित करने हेतु एवं ऋण संबंधी सहायता हेतु जानकारी दी तथा विभाग से संपर्क करने की अपील की गई। कैंप के दौरान उद्यमी श्री बीके मनवानी को एमएसएमई के तहत बर्फ फैक्ट्री के लिए ऋण का वितरण किया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक श्री अविनाश पांडा, लेखापाल श्री सुशांत तोड़ेकर सहित ने भी एमएसएमई की ऋण संबंधी जानकारी उपस्थित लोगों को दी।
एक टिप्पणी भेजें