नेत्र उपचार एवं निदान शिविर का भी किया निरीक्षण
धमतरी, कलेक्टर रजत बंसल ने मकेश्वर वार्ड
में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण किया। वे अचानक स्कूल
पहुंचकर बच्चों से रू-ब-रू हुए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से अंग्रेजी में
उनके नाम, फल, फूल तथा सब्जियों के भी नाम पूछे, जिनका ज्यादातर बच्चों ने
सही जवाब दिया। इसके अलावा उन्होंने बच्चों से उनकी व्यक्तिगत अभिरूचि के
बारे में भी पूछा, जिस पर कुछ बच्चों ने उत्तर भी दिया। उन्होंने
प्रधानपाठक को बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ गैर शिक्षकीय गतिविधियों पर जोर
देने के लिए भी निर्देशित किया।
इसके पहले उन्होंने वार्ड में स्वयंसेवी
संस्था और स्वास्थ्य विभाग (नेत्र रोग विभाग) के संयुक्त तत्वावधान में
आयोजित नेत्र उपचार एवं निदान शिविर का भी निरीक्षण किया, जहां पर मरीजों
का नेत्र परीक्षण कर उन्हें आवश्यकतानुसार चश्मे वितरित किए गए।
इस दौरान
स्थानीय वार्ड पार्षद श्री प्रकाश सिन्हा से भी वार्ड की समस्याओं के संबंध
में जानकारी ली, जिस पर पार्षद ने विकास कार्यों के लंबित मामलों की
स्वीकृति के लिए कलेक्टर से निवेदन किया, जिस पर कलेक्टर ने आयुक्त
नगरपालिक निगम को निर्देशित करने की बात कही। इसी तरह वार्डवासियों से भी
उन्होंने मुलाकात की, जिस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह निर्माण
की स्वीकृति के उपरांत भी कार्य नहीं होने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने
संबंधित अधिकारी से जानकारी लेने तथा जल्द कार्य प्रारम्भ कराने का आश्वासन
दिया।
एक टिप्पणी भेजें