भूपेंद्र साहू
धमतरी कबीरपंथियों
ने प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा वितरण किए जाने की
योजना का विरोध किया है ।इसे लेकर सदगुरु कबीर विश्व शांति मिशन संस्थान के
सदस्यों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन
सौंपा। जिसमें बताया गया है कि आंगनबाड़ी जैसे छोटे केंद्रों में अंडा
वितरण किए जाने की योजना है छोटे-छोटे बच्चों को अंडा सेवन कराना घोर अपराध
है ।नन्हे-मुन्ने बच्चों को अंडा सेवन कराना अनैतिक कार्यों के लिए
बीजारोपण करने जैसा है। बताया कि कांग्रेसी गांधी की आदर्शवादिता का अनुगमन
करने वाली पार्टी है ।बच्चों को अंडा खिला कर गांधी की मिट्टी पलीत क्यों
करना चाहते हैं ।क्या अंडा का कोई दूसरा विकल्प नहीं है ।
रविकर दास साहेब
ने कहा कि हमारी संस्था पूरी ताकत के साथ छोटी बड़ी संस्था को लेकर अंडा
वितरण का विरोध करेगी इसे लागू होने ही नहीं देगी चाहे जो भी कीमत चुकानी
पड़े। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से मुक्तिशरण दास, पंचम
दास,पूणेंद्र दास, साध्वी सानिध्या, प्रगति, सीमा, दशरी,सुमन,
सेवती,श्रेष्ठा, अनुकरण दास, एकांत दास, प्रदीप दास आदि थे
एक टिप्पणी भेजें