सड़कों पर डीएसपी लेवल के अफसर चालान काटते नजर आएंगे


ट्रैफिक में वसूली कि कोई भी शिकायत छत्तीसगढ़ की जनता को नहीं मिलेगी-ताम्रध्वज साहू 
रायपुर।  छत्तीसगढ़ सरकार ने ट्रैफिक में एक नया आदेश जारी करने का फैसला लिया है। गृहमंत्री   ताम्रध्वज साहू के मुताबिक छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक जांच के लिए अब  कम से कम डीएसपी लेवल के अफसर को सड़कों पर उतारा जाएगा।
 प्लानिंग और कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिएजो अफसर अब तक एसी चेंबर में बैठकर निरीक्षक और उप निरीक्षकों को आदेश निर्देश दिया करते थे, अब वह खुद ही चालान बुक लेकर सड़कों पर चालान काटते नजर आएंगे। यह फरमान प्रदेश के गृह मंत्री साहू ने ट्रैफिक विभाग मे लगातार मिल रही अवैध वसूली की शिकायत के बाद जारी करने का फैसला लिया है।
प्रदेश के गृह मंत्री  ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब ट्रैफिक में वसूली कि कोई भी शिकायत छत्तीसगढ़ की जनता को नहीं मिलेगी। इसके लिए हमने पहले भी हमने काफी कुछ बदला है, और आगे भी कई सुधार हमारी तरफ से लगातार किए जाएंगे।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने