भूपेंद्र साहू
नगरी-सिहावा
÷ पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक का स्थानांतरण रोकने के लिए शुक्रवार को
स्कूल के विद्यार्थियों और पालकों ने लगभग 2 घंटे तक तालाबंदी किया शिक्षा
अधिकारी के पहुंचने के बाद आश्वस्त किया गया तब जाकर कहीं ताला खोलने के
बाद पढ़ाई शुरू हुई। बताया गया कि नोहर सिंह कोसरे(एल.बी.) का स्थानांतरण
स्वयं के व्यय पर पूर्व माध्यमिक शाला बटनहर्रा कर दिया गया है।जबकि अपने
स्थानांतरण हेतु विभाग में कोई आवेदन प्रस्तुत नही दिए हैं ।कोसरे के
स्थानांतरण से ग्राम सिरसिदा में पालक असंतोष व्यक्त करते हुए अपनी मांग को
लेकर विधायक लक्ष्मी ध्रुव जिलाधीश एवं जिला शिक्षा अधिकारी से भी मिले कि
श्री कोसरे का स्थानांतरण रोका जावे ।उक्त मांग पर कोई कार्यवाही नही होते
देख शुक्रवार को शाला के छात्रों द्वारा शाला में ताला लगाकर आंदोलन करने
लगे। शिक्षकों,रसोईयों और किसी को भी शाला के अंदर घुसने नहीं दिया
गया।तालाबन्दी की सूचना पाकर विवासखण्ड शिक्षा अधिकारी बीआर सी, सी.ए.सी.
अधिकारी पूर्व माध्यमिक शाला सिरसिदा आकर स्थिति को देखे और अपने द्वारा
छात्रों एवं पालकों तथा शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्यों को समझाईस्
दिए। परन्तु इन लोगों के द्वारा लिखित आश्वासन के बिना कोई सहयोग देने में
असमर्थता प्रकट किए और लिखित में आदेश नही मिलने पर हम समस्त छात्रों का
स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने की बात किए।
विकासखंड
शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से अवगत कराया गया तो डीईओ
द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अग्रिम आदेश तक
नोहर कोशरे को पदभार मुक्त नही किया जावे।तब जाकर माध्यमिक शाला सिरसिदा के
छात्रों द्वारा ताला खोला गया 10:30 से 12:30 तक संस्था में ताला लटकता
रहा।टेश्वर ध्रुव ने बताया कि श्री कोसरे एक मात्र गणित के शिक्षक हैं उनके
स्थानांतरण से यह शाला गणित शिक्षा विहीन हो जायेगा उसके एवज में जो
शिक्षक आ रहे है वे कला संकाय से हैं ।
एक टिप्पणी भेजें