खबर का असर



 

मगरलोड थाना में लिखे गए सूचना को मिटाया गया

 

पवन निषाद(विशेष संवाददाता)
धमतरी,सर्वांगीण विकास में मीडिया की अहम भूमिका होती है साथ ही अधिकारों के लिए मीडिया आज के समय में अपनी भूमिका निभा रहा है। जनता को जन जागरूकता और अधिकार के लिए समर्पण की भावना  उत्पन्न करने में पत्रकारिता के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता ।मगरलोड थाना के मामले को मीडिया ट्रस्ट आफ इंडिया ने रविवार को उठाया जिसका जिसकी खबर का असर हुआ है।जो प्रभारी ने मोबाइल के संबंध में सूचना लिखवाई थी उसे मिटा दिया गया है ।मगरलोड थाना प्रभारी कक्ष के बाहर में लिखा गया था कि प्रभारी कक्ष में प्रवेश के समय मोबाइल वर्जित है ।इस खबर को एमटीआई न्यूज़ ने रविवार को उठाया था ।इसके बाद तत्काल पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी को इस सूचना को मिटाने कहा। सोमवार को इस सूचना को मिटा दिया गया है। थाना प्रभारी क्षेत्र की लोगों की, फरियादियों की समस्या सुनने के लिए होती है और उनका निराकरण भी करना होता है। जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे। ऐसे में यदि लोग कोई बातों को रिकॉर्डिंग कर वायरल करते हैं तो यह गलत है ।लोगों को अपनी समस्याओं को बेहिचक थाना प्रभारी के सामने रखनी चाहिए।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने