भूपेंद्र साहू
धमतरी कुरमातराई
स्कूल में बच्चों और पालकों के द्वारा तालाबंदी के बाद हरकत में आते हुए
शिक्षा विभाग ने तत्काल प्राचार्य अनीता ध्रुव को जिला शिक्षा कार्यालय में
अटैच कर दिया है ।सोमवार की सुबह कुरमातराई में स्कूली बच्चों ने स्कूल
में ताला लगाकर प्राचार्य द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार का विरोध किया।
इसकी सूचना मिलते ही बीईओ डीआर गजेंद्र स्कूल पहुंचे और जिला शिक्षा
अधिकारी के आदेश के तहत प्राचार्य अनीता को जिला शिक्षा कार्यालय में अटैच
कर दिया ।जिसके बाद ताला खुलवा कर बच्चों की पढ़ाई शुरू की गई है ।इस दौरान
लगभग 2 घंटे तक पढ़ाई बंद रही। इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी डीके
साहू ने लोक शिक्षण संचालक को पत्र लिखकर निलंबन की अनुशंसा भी की है ।इस
संबंध में पूर्व में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी कलेक्टर के सामने विरोध
जताया गया था ।प्राचार्य के व्यवहार से शाला विकास प्रबंधन समिति शिक्षक और
बच्चे काफी परेशान बताए जा रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें