गंगरेल बांध में आवक हुई कम

 
 

 बारिश नहीं होने से बांधों की स्थिति दयनीय


 
 भूपेंद्र साहू
धमतरी ,मंगलवार को गंगरेल बांध में जितनी आवाज सुबह बनी हुई थी वह शाम तक घटकर काफी कम हो गई। कांकेर और केचमेंट क्षेत्र में अच्छी बारिश होने की वजह से मंगलवार की सुबह 7:00 बजे गंगरेल बांध में पानी की आवक 13936 क्यूसेक प्रति सेकंड रही, जो दोपहर 2:00 बजे तक घटकर 4770  हो गई थी और रात 8:00 बजे तक  और घटकर मात्र 2409 क्यूसेक प्रति सेकंड की हो गई थी ।पिछले 48 घंटे में धमतरी सहित अन्य जिलों में रेड, ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया था उसके बावजूद इतनी बारिश नहीं हुई जितनी उम्मीद थी ।इस वजह से बांधों की स्थिति भी दयनीय बनी हुई है। गंगरेल बांध की बात करें तो मात्र 26% ही भरा हुआ है इसके अलावा मुरूम सिली 23.32% दुधावा 24.22% और सोंढुर में40.27% पानी ही भरा है ।अभी भी मूसलाधार बारिश  का इंतजार कर रहे हैं ,ताकि बांधों में पानी पर्याप्त हो सके जो भविष्य में किसानों के लिए और पीने के लिए काम आ सके।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने