गेड़ी दौड़, खो-खो, कबड्डी, फुगड़ी, बिल्लस होगा आकर्षण
फाइल फोटो |
धमतरी, प्रदेश शासन द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ’हरेली तिहार’ के अवसर पर एक अगस्त को सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है। इसके साथ ही ’हरेली तिहार’ के अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत, जनपद एवं जिला मुख्यालय स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक तथा ग्रामीण खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजन में ग्राम्य विकास तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने वाले विभागों द्वारा प्रमुखता से भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, संस्कृति, जनसम्पर्क एवं वन विभाग सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत, जनपद तथा जिला मुख्यायल में मुख्य अतिथि की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा को दृष्टिगत रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ी ग्रामीण खेलकूद का आयोजन भी किया जाएगा। खेलकूद में गेड़ी दौड़, खो-खो, कबड्डी, फुगड़ी, बिल्लस इत्यादि आयोजित होंगे। साथ ही कार्यक्रम स्थल में व्यंजनों का स्टाॅल लगाया जाएगा और खेलकूद के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रतीकात्मक रूप से प्रत्येक कार्यक्रम में पौधरोपण को प्राथमिकता दी जाएगी। हरेली तिहार पर नवनिर्मित गोठानों का लोकार्पण मुख्य अतिथि द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में किया जाएगा। कार्यक्रमोें के सफल आयोजन के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नोडल विभाग होगा।
एक टिप्पणी भेजें