Fair investigation & fair trial पर कार्यशाला

 
 
 

न्यायाधीशों ने विभिन्न धाराओं की दी विस्तृत जानकारी

 भूपेंद्र साहू 
धमतरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फेयर इन्वेस्टिगेशन एंड फेयर ट्रायल पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार ने विवेचना अधिकारियों को एनडीपीएस एक्ट के अपराधों में अन्वेषण करने के संबंध में गहनता से जानकारी दी और सुप्रीम कोर्ट के नए गाइडलाइन एवं विभिन्न न्याय दृष्टांत में दिए गए निर्देशों के बारे में बताया ।इसी तरह एडीजे छमेश्वर लाल पटेल ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012,पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों के संबंध में बताया। इसी क्रम में कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी ने विभिन्न कानूनी प्रावधानों की बारीकियों पर प्रकाश डाला ।पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने कार्यशाला में उपस्थित सभी विवेचना अधिकारियों को गंभीरता एवं संवेदनशीलता से अपराधों की विवेचना के निर्देश दिए । कार्यशाला में वक्ताओं के द्वारा बताई गई बातों को न्याय हित में अक्षरसः पालन करने के लिए निर्देशित किया ।कार्यशाला के अंतर्गत ओपन हाउस में विवेचना अधिकारियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया और अन्वेषण के दौरान आने वाली समस्याओं का किस प्रकार से विधिक समाधान किया जा सकता है इस को साझा करते हुए समाधान प्राप्त किया ।कार्यशाला में न्यायाधीशों के अलावा अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल उपभोक्ता फोरम के शैलेश कुमार,ग्रेगोरी तिर्की, गिरिजेश प्रताप सिंह,सतीश कुमार खाखा, महेश बाबू साहू आस्था यादव,श्वेता गोस्वामी ,राहुल कुमार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने