भूपेंद्र साहू
धमतरी
शहर में मवेशियों की समस्या कोई नई बात नहीं है। मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे
सहित सभी मार्गों में मवेशियों का जमावड़ा आम बात है। लेकिन कुछ ऐसे जगह भी
हैं जहां सांड से लोग भयभीत और सहमे हुए रहते हैं ।रामबाग सब्जी
मार्केट,गोल बाजार और कुछ अन्य चौक चौराहों में जहां आए दिन किसी न किसी को
घायल कर देते हैं ।ऐसे ही धोबी चौक क्षेत्र में लोग एक सांड से काफी
परेशान थे और इसकी शिकायत नगर निगम को की गई थी ।आखिरकार बुधवार की सुबह उस
सांड को पकड़ने कमरकस लिया गया।
पहले काऊ केचर की टीम पहुंची थी उसके बाद
निगम के अतिक्रमण दस्ता को बुला लिया गया। लगभग 10 लोगों की टीम के साथ
स्थानीय गवलियों और मोहल्ले वासियों की मदद से खतरा मोल लेकर उस पागल हुए
सांड को पकड़ा गया ।लेकिन इस बीच सांड ने पसीना छुड़ा दिया, कभी इस गली कभी
उस गली, कभी इस चौक कभी उस चौक वह भाग जाता था। इस बीच पब्लिक की भीड़ लगी
रहती थी जो सांड के पीछे पीछे भी भागती थी। सांड द्वारा लोगों पर हमला कर
देने का खतरा भी रहता था ।साथ ही साथ पकड़ते वक्त निगम कर्मचारियों को भी
खतरा है ।उसे पकड़कर अर्जुनी के कांजी हाउस में रखा गया है जिसे बाद में
डॉक्टरी चेकअप के बाद कहां रखना है या निर्णय लिया जाएगा ।बताया गया कि आए
दिन किसी न किसी को घायल करता था।
एक टिप्पणी भेजें