खरतुली में शौचालय निर्माण के वितरण पश्चात् शेष बची थी राशि
धमतरी,स्वच्छ भारत मिशन के तहत शासन द्वारा शौचालय निर्माण कराए
गए। इसके लिए शासन की ओर से प्रोत्साहन राशि के तौर पर प्रति युनिट 12 हजार
रूपए प्रदाय किए जाते थे। जिले के धमतरी विकासखंड की ग्राम पंचायत खरतुली
के ग्रामीणों ने कुछ अलग ही कर दिखाया। शासन द्वारा शौचालय निर्माण के लिए
दी गई प्रोत्साहन राशि वितरित किए जाने के बाद शेष बचे पांच लाख 88 हजार
रूपए को ग्रामीणों ने जिला पंचायत को वापस लौटा दिया। ग्रामीणों ने
ईमानदारी का सबूत देते हुए बची हुई राशि को शासन को वापस कर दिया, जिसकी
चहुंओर प्रशंसा हो रही है। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के
तहत इस ग्राम के 118 परिवारों के लिए प्रोत्साहन राशि जिला पंचायत द्वारा
स्वीकृत की गई थी। प्रोत्साहन राशि हितग्राहियों को वितरित करने के
फलस्वरूप छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक रत्नाबांधा (धमतरी) में 5 लाख 88 हजार
रूपये की राशि खाते में शेष रह गई। ईमानदारी का परिचय देते हुए ग्राम
पंचायत खरतुली के सरपंच सहित पंचगणों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर
उक्त राशि को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जिला पंचायत धमतरी को वापस किया
गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विजय दयाराम के. ने
ग्राम पंचायत खरतुली के ग्रामीणों की सदाशयता की प्रशंसा करते हुए इसे
अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि धमतरी जिला खुले में शौचमुक्त जिलों में
अग्रणी रहा है, जिसका श्रेय यहां की जागरूक जनता को जाता है। खरतुली के
ग्रामीणों ने शेष राशि शासन को वापस लौटाकर यह सिद्ध कर दिया कि वे शासन की
उक्त योजना में बराबर के सहभागी हैं और वे अपने अधिकारों के साथ-साथ
कर्तव्यों के निर्वहन में भी पीछे नहीं रहते। सी.ई.ओ. ने ग्राम के सरपंच,
सचिव सहित सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के उक्त सत्कार्य की सराहना करते
हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
एक टिप्पणी भेजें