विद्युत विभाग के लाखों रूपये के गबन का आरोपी गिरफ्तार


राइस मिलरो के 16 लाख के  भुगतान को किया था गबन

आरोपी जगन्नाथ मानिकपुरी


भूपेंद्र साहू 
धमतरी  राइस मिलरो द्वारा बिजली बिल पटाने के लिए दिए जाने वाले चेक की राशि को अपने दोस्तों के खाते में डाल कर गबन करने वाले विद्युत विभाग के ही सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी को अर्जुनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुद्री रोड पीएचई ऑफिस के बाजू निवासरत जगन्नाथ मानिकपुरी अर्जुनी संभागीय यंत्री विद्युत विभाग कार्यालय में राजस्व संग्रहण सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ था ।जिसने राइस मिलों के राशि का गबन किया था। इस मामले में 18 सितंबर 2018 को संभागीय यंत्री सतीश किंडो ने अर्जुनी पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराया था कि सन 2015 16 में राजस्व संग्रहण में अनियमितता की जांच विभागीय अधिकारियों के द्वारा की गई थी जिसमें जगन्नाथ के द्वारा गड़बड़ियां पाई गई। इसमें चार राइस मिलों के 5 चेक की राशि 16 लाख 17 हजार 370 रु की गड़बड़ी की गई थी ।जिसमें प्रमुख रूप से साईं एग्रोटेक नवागांव खुर्द का पंजाब नेशनल बैंक का दो चेक 353900 और 537890 रूपय,गोपाल राइस मिल संबलपुर का एक्सिस बैंक का ₹218910 का चेक , भाग्योदय सेहराडबरी का स्टेट बैंक का ₹427290 का चेक, और विशु एग्रोटेक पोटियाडीह का ओबीसी का ₹84386 का चेक लिया था ।यह राशि विद्युत विभाग के खाते में जमा किया जाना था लेकिन जगन्नाथ ने इस चेक को अपने दोस्तों के नाम लिखकर उनके खाते में क्लीयरिंग करवाने के बाद उस राशि को रख लिया। लगातार जांच के बाद आखिरकार 5 अगस्त सोमवार को अर्जुनी पुलिस ने जगन्नाथ को गिरफ्तार कर लिया है। अर्जुनी थाना के विवेचक सब इंस्पेक्टर रमेश साहू ने बताया कि खातों के मिलान और अन्य कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से इस प्रकरण में देरी हुई है। जगन्नाथ को धारा 420 409 467 468 471 120बी और 34 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने