भूपेंद्र साहू
धमतरी।
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू संसद सत्र खत्म होने के
बाद औपचारिक मुलाकात करने सोमवार को धमतरी पहुंचे वह पहले रेस्ट हाउस
में लोगों से मुलाकात की। इस दौरान विधायक रंजना साहू, महापौर अर्चना चौबे,
जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू,शशी पवार चितरंजन साहू,शिवदत्त
उपाध्याय,चेतन हिंदूजा सहित अन्य पदाधिकारी थे । रेस्ट हाउस में मछुआरा
समिति के लोग भी अपनी मांगों को लेकर पहुंचे थे ।इसके अलावा कुछ अन्य लोगों
ने भी अपनी मांगे रखी जिसे जल्दी पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया गया
।उसके बाद वहां से वे रुद्रेश्वर महादेव के दर्शन करने के लिए पहुंचे जहां
पर रुद्रेश्वर घाट का अवलोकन किया इस दौरान जिला पंचायत स्वास्थ्य सभापति
श्यामा देवी साहू ने आस्था मंच के साथ कुछ मांगे रखी जो है-रूर्देशवर
महादेव मंदिर के पास नये घाट का निर्माण किया जाए जहां पर अस्थि
विसर्जन के साथ अन्य प्रकार के पूजन किया जा सके, महिलाओं के लिए
अलग से घाट का निर्माण किया जाए ,मंदिर के चारो तरफ लाइटिंग किया जाए
जिससे श्रध्दालु को रात्रि मे दर्शन के समय दिक्कत न हो,यहां
सार्वजनिक शौचालय बनाये जाए जिससे दूर दराज आने वाले श्रद्धालुओ
को शौचालय के लिए भटकना न पड़े,काम्पलेक्स का निर्माण किया जाए
जिससे यहां पर बेरोजगारो रोजगार मिल सके,महानदी के उद्गम से संगम
राजिम विहंगम चन्द्रहासिनी तक नदी के किनारे वृक्षारोपण किया
जाए,महानदी जल बोर्ड प्राधिकरण बनाने केन्द्र सरकार से मांग,महानदी
के किनारे तीर्थ स्थल सुरक्षित संरक्षित रखने पर्यावरण की दृष्टि
से स्थानीय समिति बनाई जाए । इस दौरान आस्था मंच के संरक्षक हेमराज
सोनी,नरेश साहू हिरेंद्र साहू, तेजराम साहू व अन्य लोग मौजूद थे
एक टिप्पणी भेजें