जिले की नई एएसपी मनीषा ठाकुर ने लिया चार्ज



आजाक में डीएसपी सारिका वैद्य ने भी किया कार्यभार ग्रहण

मनीषा ठाकुर ASP

भूपेंद्र साहू 
धमतरी, पुलिस विभाग में हुए फेरबदल के तहत धमतरी जिले में डीएसपी हेडक्वार्टर डीएसपी आजाकऔर एएसपी का स्थानांतरण हो चुका है ।कल डीएसपी अरुण जोशी ने चार्ज लिया था इसके बाद गुरुवार को मनीषा ठाकुर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में चार्ज लिया।
इसके पूर्व वे जिला सरगुजा, रायपुर  में विभिन्न पदों पर पदस्थ रहीं हैं एवं पुलिस मुख्यालय रायपुर में सहायक पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवायें के पद पर पदस्थ थीं।
वे 2005 बैच की उप पुलिस अधीक्षक हैं। वेएसपी केपी चंदेल के बदले में पहुंची है श्री चंदेल का कार्यकाल धमतरी में 3 वर्षों से अधिक का रहा।
सारिका वैद्य DSP
इसी तरह श्रीमती सारिका वैद्य उप पुलिस अधीक्षक अजाक/क्राईम धमतरी ने अपना कार्यभार ग्रहण किया।
इसके पहले वे उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बेमेतरा के रूप में पदस्थ थे।
वे 2014 बैच की उप पुलिस अधीक्षक हैं।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने