बैठक में कलेक्टर ने तल्ख लहजे में दिए कार्रवाई करने के संकेत
धमतरी, कलेक्टर रजत बंसल ने आज सुबह राजस्व अधिकारियों की
मासिक समीक्षा बैठक लेकर डायवर्सन सहित विभिन्न प्रकरणों में अनावश्यक
विलम्ब करने तथा काम को लंबित रखने वाले पटवारियों पर कार्रवाई करने के
निर्देश अनुविभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने ऐसे पटवारियों की जानकारी
तत्काल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। बैठक में समीक्षा के दौरान
राजस्व प्रकरणों के निराकरण की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर
ने इन्हें गम्भीरता से लेकर समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए कहा। इसके
अलावा निराकृत प्रकरणों का फौरी तौर पर आॅनलाइन अपडेशन करने कहा, जिससे
आॅफलाइन व आॅनलाइन निराकरण की संख्या में समानता रहे।कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों को पटवारियों की मासिक बैठक लेने तथा प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा बैठक अनिवार्य रूप से लेकर परस्पर समन्वय से व्यावहारिक दिक्कतों को दूर करने के भी निर्देश दिए। इसी तरह व्यपवर्तन (डायवर्सन) के लंबित प्रकरणों में राजस्व और ग्राम एवं नगर निवेश विभाग के अलग-अलग आंकड़ों के संबंध में दोनों विभागों के अधिकारियों को परस्पर बैठ कर पेंडिंग के वास्तविक कारणों का पता लगाने तथा मामलों का शीघ्र निबटारा करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही समय-सीमा के आधार पर प्रकरणों में प्राथमिकता तय करने के भी निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने राजस्व प्रकरणों का अनुभागवार तथा तहसीलवार समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के निबटारे के लिए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में अपर कलेक्टर दिलीप कुमार अग्रवाल ने सीमांकन, विवादित एवं अविवादित बंटवारा, बी-वन, खसरा, नक्शा, किसान किताब, आबादी भूमि सर्वेक्षण, डायवर्सन, पटेल नियुक्ति, जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाने आदि से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तीनों अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी सहित डिप्टी कलेक्टर,एनआईसी प्रभारी उपेंद्र चंदेल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें