मुख्यमंत्री ने कर्ज में डूबे किसानों का ऋण माफ किया: लखमा




 कृषि ऋण माफी तिहार में कहा, सात माह में अनेक सौगातें दी सरकार ने


धमतरी,  प्रदेश के वाणिज्यिक कर, उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने आज जिला स्तरीय कृषि ऋण माफी तिहार में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नेतृत्व में सात माह में ही किसानों के लिए अनेक कार्य किए। जनघोषणा पत्र में किए गए वायदे के अनुरूप कर्ज में डूबे प्रदेश भर के किसानों के अल्पकालीन ऋण माफ किया। इतना नहीं, 25 सौ रूपए में मेहनतकश किसानों के धान के एक-एक दाने को खरीदकर खून-पसीने की कमाई का मोल चुकाया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक धमतरी  हर्षद मेहता, कुरूद लेखराम साहू कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, राजकुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य नीशु चंद्राकर उपस्थित थे। पुरानी कृषि उपज मण्डी परिसर में  आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से केबिनेट मंत्री लखमा ने उपस्थित जनसमुदाय को स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ की बधाई देते कहा कि नरवा, गरवा घुरवा, बाड़ी योजना लाकर प्रदेश की मौजूदा सरकार ने नई क्रांति पैदा कर दी है। नदी-नाले आदि के वर्षा जल को संचित करने, गोठान तैयार कर मवेशियों का ठौर सुनिश्चित करने, जैविक खाद को बढ़ावा देकर किसानों को श्रेष्ठ तरीके से खेती किसानी करने पर शासन जोर दे रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ऐसी ही अनेक सौगातों का लाभ हर वर्ग को मिलेगा।  इसके पहले जानकारी देते हुए बताया गया कि किसानों की कर्जमाफी योजना के तहत जिले के 52 हजार 303 किसानों का एक अरब 60 करोड़ 86 लाख रूपए का ऋण माफ किया गया। अवसर पर कलेक्टर रजत बंसल, एसपी बालाजी राव, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. विजय दयाराम के सहित काफी संख्या में कृषकगण व नागरिक उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने