धमतरी।
सिटी कोतवाली ने मंगलवार को एक ट्रक अवैध का कबाड़ के साथ युवक को
गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को अवैध कबाड़ी समान
परिवहन की मुखबिर से सुचना मिली। ट्रक को सिहावा चौक में रोक गया। जिनमे
से अवैध रुप से बिना किसी दस्तावेज के लगभग एक लाख रुपये के कबाड़ी सामान
मिला।जिसको सिटी कोतवाली धमतरी पुलिस द्वारा धारा 41(1+4) सीआरपीसी एवं 379
आईपीसी. के तहत कार्यवाही कर मय वाहन के,अवैध कबाड़ सामान को जप्त कर आरोपी
मोहसिन खान पिता नूर अशरफ उम्र 38 रिसाई पारा धमतरी को रिमांड पर भेजा
गया।पुलिस अधीक्षक धमतरी के द्वारा लगातार अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने
के निर्देश दिये गये हैं।
एक टिप्पणी भेजें