धमतरी ।समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए परीक्षण एवं मापन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें
107 दिव्यांगो का पंजीयन कराया गया। स्थानीय विंध्यवासिनी वार्ड के
सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर में एलिम्को टीम कानपुर एवं जबलपुर के
संयुक्त तत्वावधान में 360 से ज्यादा दिव्यांग जन उपस्थित हुए, जिसमें 174
का रजिस्ट्रेशन किया गया तथा सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन पंजीयन
107 दिव्यांग जनों का किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों ने बढ़- चढ़कर
हिस्सा लिया। कई दिव्यांग तो बीमारी का इलाज कराने के लिए पूछ रहे थे, वहीं
कुछ नवीन सर्टिफिकेट बनवाने के बारे में पूछ रहे थे। उप संचालक समाज
कल्याण एमएल पाल ने बताया कि दो दिवसीय आंकलन शिविर के प्रथम दिन नगरपालिक निगम धमतरी एवं जनपद पंचायत धमतरी क्षेत्र के दिव्यांजनो ने शिविर
में हिस्सा लिया। शिविर के दूसरे एवं अंतिम दिन कल 8 अगस्त को स्थानीय
सामुदायिक भवन में जनपद पंचायत नगरी, मगरलोड तथा कुरूद के हितग्राहियों को
बुलाया गया है। इसमें मोटराइज्ड ट्राई साइकिल श्रवण यंत्र, ब्रेल किट,
वैशाखी, व्हीलचेयर, श्वेत छड़ी, एंड्रॉयड फोन के लिए हितग्राहियों का चयन
किया जाएगा।
11 दिव्यांगों को वितरित किया गया
निशुल्क यात्रा पास :-आज आयोजित शिविर में 11 दिव्यांग जनों को बसों में
निशुल्क यात्रा के लिए पास वितरित किया गया। पास मिलने से दिव्यांग जनों को
बसों में आने जाने के लिए सुविधा मुहैया होगी। उल्लेखनीय है कि दिव्यांग
जनों ने निशुल्क यात्रा की मांग को लेकर विभाग में पास के लिए आवेदन किया
था। कलेक्टर श्री रजत बंसल की पहल पर आज 11 दिव्यांगों को शिविर स्थल पर
फ्री यात्रा पास बांटे जाने से हितग्राही खुश नजर आए।
एक टिप्पणी भेजें