आधुनिक मीरा के रूप में नजर आएगी ब्रज की उभरती कलाकार आरती
रविंद्र चोपड़ा/ प्रमेन्द्र अस्थाना
वृन्दावन।कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन की पुण्य भूमि को संपूर्ण विश्व में एक अलग ही स्थान दिया गया है। जिस भूमि को छूने मात्र से भक्त अपने आप को धन्य मानते हैं। ऐसी ही बॉलीवुड की दुनिया भी भगवान श्री कृष्ण के इस क्रीडा स्थली पर अपने नए-नए कारनामे आये दिन भक्तों को दर्शाते रहते हैं। बॉलीवुड के जाने माने राइटर और सिंगर अमिताभ वर्मा जी ने पीके पिक्चर को एक बहुत ही अच्छा गाना दिया है। जिसके बोल हैं (लव इज वेस्ट ऑफ टाइम)
बॉलीवुड के प्रोडक्शन हाउस मीटू के बैनरतले तैयार किए जा रहे मीरा के कृष्ण प्रेम और उनके दर्शन पर आधारित एक गाने की शूटिंग गोवर्धन के कुसुम सरोवर एवं वृन्दावन के राधावल्लभ मन्दिर, मदनमोहन मन्दिर व इस्कॉन मंदिर में की गई है। इस गाने में मीरा के रूप में मुख्य अदाकारा की भूमिका ब्रज की ही उदयीमान कलाकार आरती क्षेत्रपाल ने निभाई है।
शूटिंग पूरी होने के बाद बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म पीके, साला खड़ूस, अन्तर्द्वन्द, लम्हा, बस एक पल आदि मशहूर फिल्मों में पटकथा लेखक, डायलॉग व म्यूजिक कंपोजर के रूप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके कर अमिताभ वर्मा, प्रोड्यूसर श्रुति वर्मा व अभिनेत्री आरती क्षेत्रपाल शनिवार को पत्रकारों से रूबरू हुई। पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि इस बार हमने मीरा जी की भक्ति को एक सूफियाना और नया अंदाज देकर बनाया है। जिसमे ब्रज की मशहूर कलाकार आरती खेत्रपाल ने एक्ट किया है। यह गाना एक महीने के अंदर लोगो को सुनने को मिलेगा।
बॉलीवुड के प्रोडक्शन हाउस मीटू के बैनरतले तैयार किए जा रहे मीरा के कृष्ण प्रेम और उनके दर्शन पर आधारित एक गाने की शूटिंग गोवर्धन के कुसुम सरोवर एवं वृन्दावन के राधावल्लभ मन्दिर, मदनमोहन मन्दिर व इस्कॉन मंदिर में की गई है। इस गाने में मीरा के रूप में मुख्य अदाकारा की भूमिका ब्रज की ही उदयीमान कलाकार आरती क्षेत्रपाल ने निभाई है।
शूटिंग पूरी होने के बाद बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म पीके, साला खड़ूस, अन्तर्द्वन्द, लम्हा, बस एक पल आदि मशहूर फिल्मों में पटकथा लेखक, डायलॉग व म्यूजिक कंपोजर के रूप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके कर अमिताभ वर्मा, प्रोड्यूसर श्रुति वर्मा व अभिनेत्री आरती क्षेत्रपाल शनिवार को पत्रकारों से रूबरू हुई। पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि इस बार हमने मीरा जी की भक्ति को एक सूफियाना और नया अंदाज देकर बनाया है। जिसमे ब्रज की मशहूर कलाकार आरती खेत्रपाल ने एक्ट किया है। यह गाना एक महीने के अंदर लोगो को सुनने को मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें