अलग-अलग संगठनों द्वारा एसपी को सौंपी गई राखी
धमतरी रक्षाबंधन के अवसर पर नक्सल क्षेत्र व सरहद पर तैनात जवानों की कलाइयां सोनी ना रह जाए इसे देखते हुए अलग-अलग संगठनों ने गुरुवार को धमतरी पुलिस अधीक्षक को राखी का पैकेट भेंट किया जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा उन स्थानों तक पहुंचा दिया जाएगा
साहू समाज महिला प्रकोष्ठ ने भेजी राखी
धमतरी जिला साहू संघ महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक बालाजी राव एवं पुलिस जवान. भाइयों की कलाई में राखी बांधकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सेवा प्रदान कर रहे जवानों के लिए सामाजिक बहनों ने पुलिस कप्तान के द्वारा रक्षा सूत्र भेजकर भाइयों की लंबी उम्र की कामना की lरक्षाबंधन के इस पावन मंगल कार्यक्रम में विधायक रंजना साहू महिला एवं बाल विकास सभापति एवं जिला साहू संघ महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्यामा देवी साहू पूर्व मंडी अध्यक्ष मनीषा साहू ,नगर तहसील अध्यक्ष चंद्रभागा साहू ,ग्रामीण तहसील अध्यक्ष हिमेशवरी साहू ,मगरलोड तहसील अध्यक्ष सुशीला साहू, भुनेश्वरी साहू, संगीता साहू ,ज्योति साहू ,केसर साहू ,गायत्री साहू, रूम ईश्वरी साहू संतोषी साहू ,निर्मला साहू ,गुंजा साहू ,नेहा साहू, शारदा साहू,जया साहू ,पुष्पा साहू ,सविता साहू सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाये मौजूद थी।
भाजपा महिला मोर्चा ने भी की पहल
भाजपा महिला मोर्चा की ओर से हर साल रक्षाबंधन पर जवानों के लिए एसपी के माध्यम से राखी भेजी जाती है मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि कई जवान नक्सली क्षेत्रों में कार्यरत है वह अपनी जान की बाजी लगाते हुए देश की रक्षा करते हैं ।इसका प्रत्यक्ष उदाहरण धमतरी में भी देखने को मिला है ।जिसमें कई नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया ।ऐसे ही उदाहरण हमें कश्मीर में भी देखने को मिलता है ।ऐसे जांबाज भाइयों को भारतीय जनता पार्टी जिला महिला प्रकोष्ठ सादर प्रणाम करते हुए उनके लिए रक्षा सूत्र भेज रही है। इस अवसर पर विधायक रंजना साहू,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा कल्पना रणसिंह,पार्वती वाधवानी, सरला जैन, प्रियंका सिन्हा, श्यामा साह,ू चित्रलेखा निर्मलकर ,सुशीला तिवारी, सरिता यादव ,उषा कौशिक, चंद्रकला पटेल ,बीथिका विश्वास, प्रभा मिश्रा, अनिता सोनकर, सुनीता सोनकर, परिणीता साहू आदि शामिल थीं।
भोथली स्कूल ओर से भी भेजी गई राखियां |
एक टिप्पणी भेजें