प्रदेश से आया पत्र, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी के खिलाफ जांच



 सरपंच, ठेकेदारों से कमीशन लेने का आरोप

बालोद
बालोद जिले के डौंडी लोहारा जनपद अंतर्गत मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी के खिलाफ गंभीर शिकायत  ठेकेदारों द्वारा की गई है इस शिकायत में समस्त सरपंचों का भी नाम है इस मामले में पहले जांच की बात कही गई थी जिसके बाद अब कलेक्टर से इस मामले पर जल्द जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है।प्रदेश कार्यालय आयुक्त मनरेगा से प्राप्त पत्र के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है । पत्र में आयुक्त टी सी महावर ने कलेक्टर को स्पष्ट लिखा है कि मनरेगा अधिकारी द्वारा कमीशन लेने की शिकायत उन तक प्राप्त हुई है गौरतलब है कि पहले इस जांच को खारिज करने की बात कही जा रही थी जिसके बाद अब पत्र में अंकित किया गया है कि जल्द ही मामले पर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

क्या लिखा है शिकायत में।
प्रदेश स्तर मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी की जो शिकायत की गई है उसमे लिखा गया है कि उक्त अधिकारी द्वारा मनमाने ढंग से बिना सरपंच सचिव के जानकारी के बिल निकाल लिया जाता है साथ ही इस पत्र में यह भी अंकित किया गया है कि अगर अधिकारी को कमिशान ना दिया जाए तो नस्ती आदि को रोककर रखा जाता है वहीं कमिशन ना देने की स्थिति में फ़ाइल आदि को भी रोक दिया जाता है।

" जांच के लिए लिखा गया है जैसे ही प्रतिवेदन आएगा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी"
                                                                      बी.एल. गजपाल, सीईओ जिला पंचायत बालोद

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने