भूपेंद्र साहू
धमतरी।विद्युत
विभाग में हुए गबन के मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बाकी
अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है,जिनके खाते में चेक भुनाया
गया था वह अभी फरार है। राइस मिलरो द्वारा बिजली बिल जमा करने जो चेक दिया
गया था उसे विद्युत विभाग के ही कर्मचारी के द्वारा अपने साथियों के खाते
में भुनाकर 16 लाख से अधिक की राशि का गबन किया गया था ।इस मामले में पुलिस
ने मुख्य आरोपी जगन्नाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।लेकिन जिनके खाते
में चेक डाला गया था वो आरोपी अब तक फरार है ।इसमे रुद्री रोड निवासी
योगेश सेनऔर गोपाल साहू प्रमुख है।वाकया सन 2015 -16 का है जब चार राइस
मिलरो ने 5 चेक 16 लाख 17 हजार 370 रु का बिजली बिल भुगतान के लिए दिया था।
जिसे विद्युत विभाग के संभागीय यंत्री कार्यालय अर्जुनी में पदस्थ
जगन्नाथ मानिकपुरी ने अपने दोस्तों के खाते में डाल कर उसे निकाल लिया था
।बताया गया कि इन पैसों का उपयोग वह अपनी ऐशोआराम के लिए किया करता था
।पुलिस ने जगन्नाथ को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन बाकी की तलाश अभी जारी
है ।अर्जुनी थाना के विवेचक सब इंस्पेक्टर रमेश साहू ने बताया कि अन्य
आरोपी योगेश और गोपाल साहू के विरुद्ध धारा 420 467 468 471 के तहत अपराध
पंजीबद्ध किया है,आरोपियों की तलाश जारी है।
एक टिप्पणी भेजें