धमतरी।गुरुवार
की दोपहर सिहावा रोड में नहर नाका चौक के पास अनियंत्रित कार पेड़ से जा
टकराई जिससे उसमें सवार 5 लोग घायल हो गए ।
बताया गया कि 5 युवक कार क्रमांक
सीजी 07 2763 में सवार होकर सिहावा रोड से नरहरा घूमने जा रहे थे ।तभी नहर
नाका चौक के पास कार चालक एक ट्रक को ओवरटेक करने लगा इसी बीच सामने से भी
एक वाहन आ रही थी जिसे बचाते हुए कार पेड़ से जा टकराई ।कार में सवार बोधन
गोंड, गोलू साहू, जागेश्वर निर्मलकर,दीपक साहू और सुरेश पाल घायल हो गए।
सभी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।
एक टिप्पणी भेजें