मत्स्य पालन प्रशिक्षण सम्पन्न


हुनर प्राप्त कर स्व रोजगार स्थापित करना सराहनीय कार्य - विजय


धमतरी ।  अगस्त ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ग्रामीण आजीविका मिशन धमतरी के स्व सहायता समूह खरतुली एवं रूद्री की महिलाओं को सात से 17 अगस्त तक मत्स्यपालन का प्रशिक्षण दिया गया।


 इसके तहत् अंतर्देशीय मत्स्य विवरण और कार्यक्षेत्र, मछली संस्कृति, मछली की प्रजातियां, कार्प और वैकल्पिक मछलियां, तालाब का निर्माण, बीज, मोजा और मछली बीज पालन, मछली खाद्य जीवांे की संस्कृति, झींगा और ताजा पानी पर्ल कल्चर विवरण, विभिन्न मछली प्रजातियों की केज कल्चर, सफल उद्यमी के साथ मत्स्य इकाई सांकरा हेचरी का दौरा तथा प्रसंस्करण इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई।

  समापन अवसर के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के. ने प्रशिक्षित हितग्राहियों को कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि महिलाएं सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर के अलावा कृषि संबंधी कार्यों में हुनर प्राप्त कर स्व रोजगार स्थापित कर अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहीं हैं, यह काफी सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर निदेशक आरसेटी धमतरी, निदेशक आरसेटी दुर्ग, सहायक परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने