सावन माह में माहेश्वरी समाज का आयोजन
धमतरी
जिला माहेश्वरी समाज द्वारा सावन माह में देश के 12 ज्योतिर्लिंग की
मिट्टी स्वरूप शिवलिंग बनाकर अभिषेक किया गया ।जिसमें प्रदेशभर के महेश्वरी
समाज के 10 संभागों के समाजजन शामिल हुए
।भारत देश में अलग-अलग क्षेत्रों
में स्थापित 12 ज्योतिर्लिंग केदारनाथ, विश्वनाथ, वैद्यनाथ, ओमकारेश्वर,
मल्लिकार्जुन, रामेश्वरम, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर , सोमनाथ,नागेश्वर
महाकालेश्वर और त्रंबकेश्वर की मिट्टी स्वरूप शिवलिंग बनाकर जलाभिषेक धमतरी
जिला महेश्वरी समाज द्वारा किया गया ।मंगलवार को पुरानी कृषि उपज मंडी में
आयोजित इस कार्यक्रम में आचार्यों के मंत्रोच्चारण के बीच दूध दही घी
शक्कर गंगाजल मेवा आदि से अभिषेक कर क्षेत्र की खुशहाली की मनोकामना की गई।
मंच पर मुख्य आचार्य के द्वारा मंत्रोच्चारण किया जा रहा था ।इनके अलावा
सभी ज्योतिर्लिंगों में 12 आचार्य पूजा करा रहे थे ।सुबह अभिषेक के पश्चात
महाआरती कर छप्पन भोग चढ़ाया गया और शाम को शोभायात्रा निकाली गई ।
इस
कार्यक्रम में विधायक रंजना साहू निगम सभापति राजेंद्र शर्मा पार्षद राजेश
ठाकुर दीपक लौंढे एएसपी केपी चंदेल सहित धमतरी महेश्वरी समाज के अध्यक्ष
दीपक लाखोटिया राजेंद्र माहेश्वरी कांकेर से भागवत लाल गांधी विजय गांधी
अभनपुर से परसराम टावरी गुरुर से मनमोहन टावरी,मडेली से बद्रीनारायण गांधी
कुरुद से रमेश केला नवल किशोर केला सहित माहेश्वरी समाज महिला मंडल युवा
मंडल के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें