पंचर बनाने वाली बेटी का गृह मंत्री ने किया सम्मान



भखारा क्षेत्र के कोलियारी की है बहादुर बेटी 

धमतरी ,15 अगस्त को जन अधिकार परिषद भिलाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कोलियरी निवासी गीतांजलि साहू को गृह मंत्री ताम्रध्वज ने डॉ अब्दुल कलाम स्मृति सम्मान से सम्मानित किया। एक लड़की होकर भी ट्रैक्टर चलाना, चार पहिया वाहनों का पंचर बनाना जैसे कार्य के लिए यह सम्मान उसे दिया गया है ।इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव सहित आयोजक समिति के अरुण सिसोदिया नरेंद्र राठौर आदि मौजूद थे।

 गौरतलब है कि ग्राम कोलियरी भखारा की गीतांजलि साहू आज नई पीढ़ी की बेटियों के लिए एक मिसाल बन गई है ।जैसे ही आप उस गांव में दुकान के सामने अपनी गाड़ी पंचर बनाने के लिए खड़े करेंगे गीतांजलि फटाफट टायर निकालकर बनाकर उसे गाड़ी में फिट कर देती है ।ऐसा लगता है मानो उसने इस कार्य के लिए कोई खास प्रशिक्षण लिया हो ।गीतांजलि आज से  नहीं वरन छोटी सी उम्र में यह काम करते आ रही है ।जिसकी सभी ओर भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है ।गीतांजलि ने बताया कि सुबह उठकर घर का पूरा काम करना उसके बाद 9  बजे वह दुकान खोल लेती है,10  बजे तक दुकान संभालती है, उसके बाद वह कॉलेज के लिए निकल पड़ती है ।भखारा कॉलेज में गीतांजलि अध्ययनरत है ।माता पिता के साथ खेती किसानी का भी काम करती है। इसके लिए कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं लिया है,बस उनके पिता जो कार्य करते थे उसको देखते ही देखते सीख गई ।शुरुआत में थोड़ा मुश्किल लगा लेकिन बाद में सब कुछ आसान हो गया ।एक तरफ बेटियां अंतरिक्ष में पहुंच रही है तो दूसरी तरफ ऐसी भी बेटियां हैं जिन पर गर्व है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने