दुर्ग की महिला का गोंदिया में हुआ एक्सीडेंट,धमतरी में इलाज
घायल पूजा जगत |
भूपेंद्र साहू
धमतरी।दुर्ग
की रहने वाली महिला का गोंदिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से पैर कट गया जिसे
गोंदिया में इलाज के बाद दुर्ग लाया गया लेकिन किस्मत उसे धमतरी खींच लाई
।अभी महिला का इलाज धमतरी जिला चिकित्सालय में चल रहा है और वह बेहतर
स्थिति में है ।इसके लिए उन्होंने जिला अस्पताल के स्टाफ को धन्यवाद दिया
है ।वैसे तो धमतरी जिला अस्पताल हमेशा कुछ न कुछ बातों में सुर्खियों में
रहता है ।सुविधाओं की कमी के बावजूद यहां पर इलाज बेहतर करने का प्रयास भी
किया जाता है ।यही कुछ देखने को मिला है। घटना कुछ इस प्रकार से
हैं,तितुरडीह दुर्ग निवासी50 वर्षीय पूजा जगत ट्रेन में खाने पीने का सामान
बेचने का काम करती है ।पति जो पेशे से ड्राइवर थे उनका निधन 10 माह पूर्व
हो गया। पूजा ट्रेन में दुर्ग से गोंदिया और वापस गोंदिया से दुर्ग के बीच
खाने पीने का सामान बेचकर अपनी जीविका निर्वहन करती है ।लेकिन उसकी किस्मत
ने 2 जुलाई को धोखा दे दिया ।जब वह स्टेशन से पुणे हटिया ट्रेन में चढ़ी।भीड़
इतनी थी कि उसका हाथ छूट गया और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच जा गिरी
उसका पैर सीधे पटरी में आ गया और बाया पैर घुटने के नीचे से कटकर अलग हो
गया ।तत्काल वहां के स्थानीय लोगों ने पूजा को गोंदिया के अस्पताल में
भर्ती कराया लेकिन इलाज पर्याप्त नहीं मिल पाया।इसी बीच उसकी एक दिव्यांग
मित्र सीमाजो ट्रेन में भीख मांगने का काम करती थी उसने अपने कुछ पैसे जो
जुगत करके रखे थे उससे वापस उसको दुर्ग लाई और थोड़ा बहुत इलाज करवाने की
कोशिश की ।इस बीच मोहल्ले में कुछ समाजसेवियों को जो ईसाई समुदाय से थे
उन्होंने उसे धमतरी जिला चिकित्सालय लाया ।लगभग 3 हफ्ते पहले जब पूजा को
जिला चिकित्सालय लाया गया तो स्थिति काफी खराब थी पैर से दुर्गंध आ रहा
था।अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश सोनी ने उसका ऑपरेशन कर उसे बेहतर स्थिति
में ला खड़ा कर दिया ।पूजा को डायबिटीज भी थी जिसे डॉ संजय वानखेड़े ने
इलाज किया और आज 3 हफ्ते बाद पूजा की स्थिति बेहतर से बेहतर होती जा रही है
।उसे दोनों वक्त का खाना सुबह नाश्ता समय पर मिल रहा है ।इलाज वहां के
स्टाफ बेहतर तरीके से कर रहे हैं ।खाली समय मे पूजा बाइबिल पढ़ा करती है। जब
उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा धन्यवाद डॉक्टर साहब।
एक टिप्पणी भेजें