सड़कों की गुणवत्ता जांचने अन्य राज्यों से आएंगे अधिकारी
रायपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में निर्माणाधीन सड़कों में तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का दल चालू माह अगस्त में यहां आएगा। राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि अगस्त माह में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री बलवंत सिंह ठाकुर बिलासपुर एवं जांजगीर-चांपा जिलों में निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण करेंगे। उनका मोबाइल नंबर 094181-59286 है।
file photo |
इसी प्रकार श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह बिलासपुर एवं जांजगीर-चांपा जिलों की सड़कों की गुणवत्ता जांचेंगे। इनका मोबाइल नंबर 94151-36567 है। धमतरी एवं गरियाबंद जिलों की सड़कों की जांच श्री कनकमल जैन करेंगे। उनका मोबाइल नंबर 94250-75378 है। श्री राकेश कुमार अग्रवाल सुकमा एवं बस्तर जिलों में निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण करेंगे। उनका मोबाइल नंबर 95605-66800 है। श्री अजय कुमार अग्रवाल सूरजपुर एवं कोरबा जिलों में निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता की जांच करेंगे। उनका मोबाइल नंबर 94150-91737 है। श्री अनिल कुमार शर्मा बलौदाबाजार एवं रायगढ़ जिलों में निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता की जांच करेंगे। उनका मोबाइल नम्बर 70188-11169 और 98168-04033 है।
एक टिप्पणी भेजें