भूपेंद्र साहू
धमतरी , जिले
में अवैध उत्खनन रोकने खनिज शाखा की ओर से समिति बनाई गई है ।जिसमें
अनुभाग वार पदस्थ एसडीएम तहसीलदार को अवैध उत्खनन परिवहन के रोकथाम के लिए
सदस्य बनाए गए हैं- धमतरी से एसडीएम योगिता देवांगन,तहसीलदार संजय
विश्वकर्मा ,नायब तहसीलदार विनोद साहू, कुरूद से एसडीएम जितेंद्र कुर्रे,
तहसीलदार हीरा गार्वनर, भूपेंद्र गावडे ,नायब तहसीलदार राहुल शर्मा नगरी से
एसडीएम सुनील शर्मा तहसीलदार अर्पिता पाठक, नायब तहसीलदार एन एल साहू है
।
आदेश में कलेक्टर रजत बंसल ने स्पष्ट कहा है कि प्रतिदिन किए गए अवैध
उत्खनन परिवहन के वस्तुस्थिति की जानकारी अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल को देना होगा। ज्ञात
हो कि धमतरी जिले में अक्सर रेत और मुरूम अवैध उत्खनन की शिकायतें मिलती
रहती है और समय-समय पर खनिज शाखा की ओर से कार्यवाही का दावा भी किया जाता
है ।अब इस समिति के बनने से अवैध उत्खनन पर लगाम कसी जाएगी ऐसी उम्मीद है।
एक टिप्पणी भेजें