रेत खदान में कार्यरत मजदूर की हुई है मौत
धमतरी
से लगे हुए ग्राम मुड़पार में महानदी के रेत खदान में कार्य करने वाले
शकरवारा निवासी मजदूर लोकेश नेताम की शनिवार को मौत हो गई ।हालांकि इस मौत
को सामान्य मौत बताया जा रहा है लेकिन जो परिस्थितियां पैदा हो रही है वह
कई सवाल खड़े कर रही है ।गौरतलब है कि लोकेश नेताम रोजाना की तरह शनिवार को
मुड़पार रेत खदान में हाईवा लोडिंग के लिए पहुंचा था लेकिन उसकी तबीयत
बिगड़ने पर उसे मसीह अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर
दिया ।मृतक के चाचा ने पुलिस को जो बयान दिया है उसके अनुसार उसे मजदूरों
ने बताया कि वह लगभग 6 गाड़ियों में लोडिंग करने कर चुका था तभी उसकी तबीयत
बिगड़ने लगी खाना खाने के बाद उसे चक्कर जैसा आने लगा जिसे कुछ देर में
वहां रखे वाहन से अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर
दिया ।डॉक्टरों ने दोपहर को मृत घोषित किया लेकिन मेमो जिला अस्पताल
चौकी में दूसरे दिन रविवार की सुबह 6:00 बजे पहुंचा।चौकी से आरक्षक 8:00
बजे जब पहुंचता है तो वहां पर कोई भी परिजन मौजूद नहीं था ।पोस्टमार्टम
होने के बाद दूसरे ही दिन विसरा और केस डायरी अर्जुनी थाना भेज दी जाती है।
वहां पर के मजदूरों के अनुसार भोजन करने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी जिसे
कुछ देर में मसीह अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया
लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान लोकेश के पेट में भोजन नहीं था ।जब सामान्य मौत
है या हार्टअटैक से है,तो मृतक के नाक कान मुह से खून कैसे निकल रहा था
।अब देखना होगा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या सामने निकल कर आता है या
फिर अक्सर विवादों में रहने वाली मुड़पार खदान का यह मजदूर का मौत का मामला
यूं ही दबकर रह जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें