कलेक्टर ने फरसपाल में आईसीआईसीआई बैंक की नवीन शाखा का कियाशुभारंभ
दंतेवाड़ा। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने फरसपाल में आईसीआईसीआई बैंक की नवीन शाखा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने इस इलाके के ग्रामीणों को बेहतर बैंकिंग सेवायें देने पर बल देते हुए कहा कि उक्त बैंक शाखा के खुलने से किसानों और ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर पैसे की लेनदेन सम्बन्धी सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं मनरेगा की मजदूरी भुगतान, पेंशन भुगतान इत्यादि के लिये आसानी होगी। इसके साथ ही शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के जरिये हितग्राहियों को ऋण-अनुदान देने के लिये सहायता मिलेगी। इस अवसर पर आईसीआईसी
आई बैंक के रीजनल हेड श्री निरंकार गांगुली ने बताया कि दन्तेवाड़ा जिले में आईसीआईसीआई बैंक की यह पहली ब्रांच है। इसके साथ एटीएम भी शुरू किया गया है,जो पूरे सप्ताह 24 घण्टे संचालित रहेगी। उन्होंने बैंक शाखा के द्वारा बेहतर तरीके से सेवायें प्रदान करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक सहित अन्य अधिकारी और क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में फरसपाल शाखा के ब्रांच मैनेजर श्री राकेश कुमार ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें