स्कूल में ताला जड़कर धरना प्रदर्शन



 

स्थाई शिक्षक की मांग को लेकर दिनभर बंद रहा स्कूल


 धमतरी जिला के मगरलोड ब्लॉक के ग्राम पंचायत डुमरपाली  के आश्रित ग्राम नारधा प्राथमिक शाला में विद्यार्थी पर्याप्त शिक्षक  के अभाव में शुक्रवार को ताला बंदी कर दिये।अभी यहां सिर्फ 1 ही शिक्षक है। जिस गांव में पल  बढ़कर जवान देश की रक्षा के लिए शहीद हो गया आज वही गाँव के बच्चे अपने प्राथमिक शाला के सामने स्कूल में ताला जड़ कर धरना प्रदर्शन करते हुए नजर आए। नारधा के प्राथमिक शाला में काफी लंबे समय से शिक्षको की कमी महसूस की जा रही है।कई बार इसकी जानकारी शिक्षा अधिकारी को दी गई थी, उसके बाद भी यहां शिक्षक कीव्यवस्था नही हो पाई है।यँहा  51 विद्यार्थी अध्यनरत है और केवल एक शिक्षिका के भरोसे स्कूल चल रहा है।सोचने वाली बात यह है कि एक शिक्षीका और पाँच क्लास है। यदि शिक्षिका बच्चों को यदि पढ़ाये तो पढ़ाये कैसे।ग्राम नारधा के पालकों व ग्रामवासियों का कहना है कि यदि  स्कूल में पर्याप्त शिक्षक की व्यवस्था  नही होती तो आगे भी उच्च स्तर पर धरना व आंदोलन करते रहेंगे

पालक बच्चों को दी जा रही है समझाइश
प्राथमिक शाला नारधा  में 51 की दर्ज संख्या है और वहां 2 शिक्षक थे।पर एक मैडम के मातृत्वअवकाश पर चले जाने की वजह से एकल शिक्षक विद्यालय चुका है। प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने तत्काल एक शिक्षक पोखराज यादव की अस्थाई व्यवस्था की है लेकिन पालकों का कहना है कि वहां पर पूर्णकालिक शिक्षक दिया जाए। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करा दिया गया है व दो एबीईओ को स्कूल भी भेजा  है। अस्थाई शिक्षक देने पर भी पालक नहीं मान रहे हैं।
                                                                        प्रदीप शर्मा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मगरलोड

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने