जिला लिपिक कर्मचारी संघ के गोपाल शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित

 
 
 

 पूर्व की भांति आगे भी सदैव कर्मचारी हित में काम करेंगे:  गोपाल 

धमतरी  छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उप प्रांता अध्यक्ष  व निर्वाचन अधिकारी के रूप में  प्रदेश से आए हरिशंकर सिंह के नेतृत्व में  धमतरी जिला लिपिक कर्मचारी संघ का निर्वाचन का कार्य रुद्री हेडवर्स कॉलोनी स्पोर्ट्स क्लब मैं संपन्न हुआ.. जिसमें   गोपाल शर्मा को एक बार फिर समस्त लिपिक परिवारों की तरफ से निर्विरोध लिपिक संघ के अध्यक्ष पद पर  नियुक्त किया गया.... इस मौके पर निर्विरोध नवनिर्वाचित गोपाल शर्मा ने कहा कि पूर्व की भांति आगे भी सदैव कर्मचारी हित में काम करेंगे.. और कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए प्रशासन से नियम  एवं हक की मांग करें..... वहीं लिपिक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष व धमतरी फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी सत्य प्रकाश बंजारे ने कहां की संघ एक परिवार की तरह है और  इसलिए  हम सबको मिलकर एकता दिखाना होगा 
 
इसी मौके पर गोपाल शर्मा ने प्रदेश से आए लिपिक कर्मचारी संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों एवं धमतरी जिले के समस्त लिपिक कर्मचारी भाइयों बहनों का आभार व्यक्त किया तत्पश्चात  निर्वाचन अधिकारी के द्वारा गोपाल शर्मा को लिपिक जिला संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के  नियुक्ति पत्र से  सह सम्मान नवाजिश किया

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने