धमतरी।
मगरलोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेलोरा में 9 जनवरी को घटित मामले
में न्यायाधीश ने 3 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालयिन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेलोरा निवासी चोवाराम पिता मंगल राम
ध्रुव 40 वर्ष ,लक्ष्मण ध्रुव पिता चोवा राम 19 वर्ष और भीम निषाद पिता
नोहर निषाद 20 वर्ष के विरुद्ध न्यायालय में सुनवाई हुई ।
घटना 9 जनवरी 2019
की है जब बेलोरा निवासी राजेंद्र सेन शाम को अपने घर के पास पहुंचे तो उसी
समय चोवा राम लक्ष्मण और भीम निषाद अपने एक नाबालिग साथी के साथ पुरानी
रंजिश को लेकर राजेंद्र के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया ।जिसे
तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत
घोषित कर दिया ।थाना मगरलोड में चारों के विरुद्ध धारा 302, 34 के तहत
मामला पंजीबद्ध किया गया था। मिले संपूर्ण साक्ष्य के आधार पर न्यायाधीश
ग्रेगोरी तिर्की ने चोवाराम लक्ष्मण और भीम निषाद को आजीवन कारावास और
₹100-100 अर्थदंड की सजा सुनाई है। शासन की ओर से पैरवी यशवंत कौशिक ने की
।चूंकि 1 नाबालिक था इस वजह से उसका मामला बाल न्यायालय में चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें