मगरलोड थाना के ग्राम मोहेरा की घटना
पवन निषाद विषेष संवाददाता
मगरलोड।ब्लाक
मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर ग्राम मोहेरा के कमारपारा में पति नेचरित्र
शंका के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी।शुक्रवार की सुबह मृतिका के बेटे
गणेश कमार ने घटना की सूचना मगरलोड थाने को दी । घटना की सूचना मिलते
ही एसडीओपी कुरुद रशिमकान्त मिश्र , टीआई संतोष जैन,एसआई संजय यादव स्टॉफ
के साथ घटना स्थल में पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू
कर दी ।
बताया गया कि गणेश कुमार ने मगरलोड थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई
कि उसके मां और पिताजी गुरुवार की रात 8:00 बजे किसी बात को लेकर विवाद कर
रहे थे ।समझा बुझाने के बाद दोनों सोने चले गए जब वह सुबह उठकर देखा तो
उसकी मां सुखबती लहूलुहान मृत अवस्था में पड़ी हुई है। और उनका उसका पिता
मंगल सिंह पास में ही बैठा था। पूछने पर बताया कि उसने सब्बल से सुख बती की
हत्या कर दी जिसकी सूचना अपने परिजनों और सरपंच को देने के बाद इसकी
रिपोर्ट मगरलोड थाने में दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी संतोष जैन ने बताया कि आरोपी पति मंगल सिंह के खिलाफ
धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें