निर्माण कार्यों की धीमी गति पर कलेक्टर ने दिए 2 एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

आश्रित ग्रामों में सड़क निर्माण के लिए रोड कनेक्टिविटी सेल का किया जाएगा गठन



धमतरी,कलेक्टर रजत बंसल ने  निर्माण कार्यों से संबद्ध विभागों की बैठक लेकर उनकी कार्य-प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले के ऐसे आश्रित ग्राम जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के दायरे में नहीं आ रहे, उन ग्रामों में सड़क सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से रोड कनेक्टिविटी सेल गठित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने तीनों विभाग के अधिकारियों को तत्संबंध में आगामी 30 सितम्बर तक मार्ग की लम्बाई, अनुमानित लागत, बसाहट, कच्ची सड़कों की वर्तमान स्थिति, नदी-नाले आदि की जानकारी तैयार कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा। बैठक में कलेक्टर ने कुरूद विकासखण्ड के विभिन्न निर्माण कार्यों की धीमी गति तथा निश्चित समयावधि के लगभग साल भर बाद भी कार्य पूर्ण नहीं कराए जाने पर लोक निर्माण विभाग के कुरूद उपसंभाग के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत समयसीमा में निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराने पर एसडीओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही संबंधित ठेकेदार से शपथ-पत्र भरवाकर निर्धारित समयावधि में हरहाल में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने  कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों की बैठक लेकर समीक्षा की। उन्होंने धमतरी शहर में लगातार बढ़ रहे यातायात के दवाब को कम करने महानदी मुख्य नहर शाखा के किनारे निर्माणाधीन रूद्री-छाती बायपास मार्ग का शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के लिए संबंधित कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया, जिससे गंगरेल जलाशय, मोटल, वाॅटर स्पोट्र्स, बरदिहा लेक व्यू, अंगारमोती मंदिर तथा मानव वन जाने वाले पर्यटकों को सीधे तौर पर पहुंचने में सुविधा हो। कलेक्टर ने बैठक में वर्ष 2017 के सिर्री-फुसेरा-करगा मार्ग पर वृहद् पुलों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए नाराजगी जाहिर की कि जिन कार्यों को अक्टूबर 2018 में पूर्ण कर लिया जाना था, उन्हें अब तक प्रगतिरत दर्शाया जा रहा है। इसी तरह मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम खैरझिटी में वर्ष 2017-18 में हाई स्कूल निर्माण अभी तक नहीं होने पर भी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए एसडीओ पीडब्ल्यूडी कुरूद  एमपी डड़सेना को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत ग्राम नारी से गाड़ाडीह मार्ग निर्माण की पूर्णता अवधि की समाप्ति के बाद भी कार्य शेष बताए जाने पर संबंधित एसडीओ पीएमजीएसवाय श्री सोनी को कारण बताओ नोटिस जारी करने व संबंधित ठेकेदार से शपथ-पत्र भरवाकर निर्धारित समयवाधि में सारे कार्य गुणवत्तापूर्वक पूरा कराने के सख्त निर्देश कलेक्टर ने तीनों विभागों के कार्यपालन अभियंताओं को दिए।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने