बिहान समूह की महिलाओं को दिया जाएगा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण 23 सितंबर से
धमतरी, 11 सितंबर। बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा स्वरोजगार की इच्छुक बिहान समूह की महिलाओं को आगामी 23 सितंबर से मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 22 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रशिक्षण के लिए 35 सीटें आरक्षित रखी गई हैं। निदेशक ने बताया कि ग्रामीण बिहान समूह की 45 वर्ष तक की आयु वर्ग की शिक्षित महिलाएं आवेदन कर सकतीं हैं। इसमें जनपद पंचायत धमतरी के ग्राम परसतराई, जनपद पंचायत कुरूद के भेण्डरा, जनपद मगरलोड के भरदा और जनपद पंचायत नगरी के ग्राम बेलर के आसपास गांव की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता, राशन कार्ड, आधार कार्ड की फोटोकाॅपी और चार पासपोर्ट साईज के फोटो कम्पोजिट बिल्डिंग के पास स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में जमा करना होगा। प्रशिक्षण के दौरान मशरूम उत्पादन, मशरूम बीज उत्पादन, मशरूम की व्यवसायिक खेती-मशरूम के महत्वपूर्ण प्रकारों का चयन, उपयुक्त मशरूम खेती स्थल चयन, फर्म मशरूम के विकास के लिए नमी धारण करने मिट्टी और पिनिंग की तैयारी, रोग नियंत्रण और कीट प्रबंधन गतिविधि, कीट और रोगों का जल्द पता लगाने के लिए मशरूम बैग अथवा बिस्तरों की सफाई, न्यूमैटोड को नियंत्रण करने के लिए निष्फल आवरण के साथ ही उद्यमशीलता के गुण सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद बैंक ऋण के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 07722-232153 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें