गौरव ग्राम कडेंल मे 5 एकड़ पर ग्रामवासियों के श्रमदान,आर्थिक सहयोग से भव्य गौठान निर्माण



 एकजुटता का ग्रामीणों ने  मिसाल कायम की




भूपेंद्र साहू 
धमतरी। कहां जाता है कि यदि हाथ से हाथ मिले और विचार मिले तो सब कुछ करना संभव है शायद यही कर दिखाया है धमतरी जिले के कंडेल के ग्रामीणों ने।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के योजना  छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी में से एक गरूवा (अर्थात गौ माता के लिए सुरक्षित स्थान गौठान) से प्रभावित होकर ऐतिहासिक गौरव ग्राम कडेंल में समस्त गांव के लोग गौठान समिति गठित कर ग्रामवासियों के आर्थिक सहयोग और स्वयं के श्रम से 5 एकड़ मे भव्य गौठान निर्माण किया जा रहा है। गौठान निर्माण मे शासन का कोई भी प्रकार से सहयोग नहीं लिया जा रहा। गांव में मिल जुल कर महिला, पुरूष,युवा,वृध्दजन,स्व सहायता समूह बढ़ चढ़ कर श्रम दान कर रहें,गांव में खुशहाली के महौल देखने को मिल रहा है।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का सपना सकार होनें जा रहा है,
क्योंकि नहर और गौ माता से संबंधित था नहर सत्याग्रह जो कि स्वयं महात्मा गांधी जी 21 दिसम्बर 1920 में प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन स्वः बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव के कर्म भूमि कडेंल धमतरी मे हुआ था।जो पुरे विश्व में नहर सत्याग्रह के नाम से प्रसिद्ध है। गौठान समिति के अध्यक्ष  जे.आर.साहू,उपाध्यक्ष  नारायण साहू, कोषाध्यक्ष गुहलेद राम साहू, सचिव अनिल सागर,संरक्षक सरपंच  किरण वेद साहू, सदस्य साथी कृष्ण कुमार मरकाम, इंदल राम साहू, महेत्तर लाल यादव, मुरहा राम कमलवंशी, सहित गांव के पूरे ग्रामीणों ने एक मिसाल कायम कर दी है ।


इस संबंध में सरपंच किरण साहू ने बताया कि गौठान  की हालत अच्छी नही थी तो एक विचार आया कि उसको एक बेहतर रूप दिया जा सके। इसके लिए गांव के बुजुर्गों से सलाह मशविरा कर एक समिति बनाई गई उसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें जो जैसा बन पड़े वैसा सहयोग कर रहा है कोई नगद राशि दे देता है तो कोई सीमेंट गिट्टी एवं अन्य सामान दान स्वरूप दे देते हैं। जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं वह श्रमदान करने जाते हैं। लेकिन हर व्यक्ति यहां पर अपनी इच्छा अनुसार काम करता है। कृष्ण कुमार मरकाम ने बताया कि सुबह 6 बजे से काम शुरू हो जाता है जिस व्यक्ति को जितना समय मिलता है वह श्रमदान करने पहुंचता है ।आगामी मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व बनकर तैयार हो जाएगा


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने