मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत राईस मिलर्स ने दिया एक लाख 54 हजार रूपए का चेक


सुपोषण योजना को सफल बनाने राईस मिलर्स ने डेढ़ लाख रूपए का चेक प्रदान कर दिया सहयोग


धमतरी मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत बच्चों, गर्भवती और शिशुवती माताओं को अतिरिक्त आहार दिए जाने के लिए जिले के 06 राईस मिलर्स द्वारा कुल एक लाख 54 हजार रूपए का चेक कलेक्टर श्री रजत बंसल के समक्ष प्रदाय किया गया। आज शाम चार बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत राईस मिलर्स की बैठक में शेष राईस मिलर्स भी जल्द ही आॅनलाईन पेमेंट के जरिए सहयोग राशि प्रदाय करने की बात कही। गौरतलब है कि 19 सितंबर को कलेक्टर ने राष्ट्रीय पोषण माह संबंधी कार्यशाला आयोजित की थी, जिसमें राईस मिलर्स, स्वयं सेवी संस्था और व्यापारियों ने सहयोग का आश्वासन कलेक्टर को दिया था। आज इसी कड़ी में जिले के छः राईस मिलर्स ने डेढ़ लाख रूपए का चेक प्रदाय कर अभियान को सफल बनाने अपना सहयोग दिया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने