धमतरी।नई
दिल्ली में हुए अखिल भारतीय माहेश्वरी डिवाइन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़
धमतरी की बेटियों ने कमाल कर दिया है ।कुमकुम राठी मिस माहेश्वरी में सेकंड
रनर अप का खिताब लिया ,वही दर्शना राठी ने मिस फोटोजेनिक में विजयी रही
।नई दिल्ली में 28 29 व 30 अगस्त को अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा के द्वारा
मिस महेश्वरी डिवाइन का आयोजन किया गया था ।जिसमें देशभर के अलग-अलग
प्रांतों से महेश्वरी समाज की बेटियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
लेकिन
इसमें छत्तीसगढ़ के धमतरी माहेश्वरी समाज की दो बेटियों ने तो कमाल ही कर
दिया ।दिनेश राठी की सुपुत्री कुमकुम राठी ने मिस इंडिया महेश्वरी में
सेकंड रनर रही वहीं दर्शना राठी को मिस फोटोजेनिक का खिताब मिला।कुमकुम की
मां ने बताया कि इसमें 8 राउंड में 5 सेशन थे जिसमें प्रश्नोत्तरी फ्लोरल
ट्रेडिशनल कैथोलिक फिटनेस टैलेंट इंट्रोडक्शन इंटरव्यू भी था।इसमें मेकअप
सेल्फ कॉन्फिडेंस फैशन तमाम चीजों को बताया गया।
आखिर में टॉप फाइव में
छत्तीसगढ़ से कुमकुम एकमात्र रही ।इसी तरह 8 केटेगरी में संपन्न हुआ जिसमे
दर्शना मिस फोटोजेनिक रही।इस उपलब्धि पर माहेश्वरी समाज की ओर से धमतरी के
अध्यक्ष दीपक लखोटिया ने राठी परिवार को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य
की कामना की और इसे समाज का गौरव बताया।
एक टिप्पणी भेजें