भूपेंद्र साहू
धमतरी।
रविवार को गणेश उत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों की डीएसपी अरुण जोशी
ने बैठक ली। इसमें समिति के पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए गए ।बताया गया
कि गणेश पंडाल में बिजली के वायर एवं अन्य बिजली उपकरण की फिटिंग अच्छे
तरीके से कराई जाए ।प्रत्येक आयोजन समिति में 10 से 15 वालंटियर का चयन
करें जो पंडाल के आसपास उपस्थित रहकर व्यवस्था बनाए रखें ।रात में गणेश
पंडाल में सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य रूप से कोई न कोई वालंटियर
उपस्थित रहे ।
पंडाल के सामने सीसीटीवी कैमरा यदि लगाते हैं तो ज्यादा बेहतर
होगा ।उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार निर्धारित समय एवं मानक के अनुसार
ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने कहा गया है। पंडाल के आसपास
असामाजिक तत्वों एवं अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों को इकट्ठा ना होने
दें। रात में पर्याप्त रोशनी रखें, आसपास रास्तो में खड़े वाहनों से रास्ता
जाम न हो इसका ध्यान रखें ।आगजनी की घटनाओं से बचने के लिए प्रत्येक पंडाल
में अग्निशमन यंत्र एवं बाल्टी में रेत रखना आवश्यक है ।प्रत्येक गणेश
उत्सव समिति के पदाधिकारियों सदस्यों के नाम एवं मोबाइल नंबर की सूची
उपलब्ध कराएं ।विसर्जन का दिन एवं समय निर्धारित हो जिसे उचित व्यवस्था
बनाई जा सके ।बैठक में सिटी कोतवाली प्रभारी गगन वाजपेई और यातायात
प्रभारी हीर सिंह नेताम भी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें