पहला पुतला बुझाने के बाद और जलाए गए कई पुतले
भूपेंद्र साहू
धमतरी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर धमतरी जिले में भी जिला स्तर और
ब्लाक मुख्यालयों में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और अजीत
जोगी का पुतला दहन किया गया ।धमतरी में विंध्यवासिनी मंदिर के पास जिला
स्तरीय कार्यक्रम रखा गया था ।जिसमें कांग्रेसियों ने पुतला दहन किया।
युवाओं के द्वारा जो पहला पुतला जलाया गया उस पर पुलिस ने पानी उड़ेल दिया
।इसके बाद लगातार और कई पुतले जलाए गए ।
इस दौरान पुतला बुझाने की बात पर
जिला अध्यक्ष ने पुलिस पर नाराजगी जाहिर की ।दहनके दौरान पूर्व विधायक
गुरमुख सिंह होरा, जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत सदस्य निशू
चंद्राकर, युवा प्रकोष्ठ के कृष्ण कुमार मरकाम सहित बड़ी संख्या में
पदाधिकारी और कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे ।पुतला दहन को देखते हुए भारी
मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
जिलाध्यक्ष
ने कहा कि नान घोटाले में हजारों करोड़ रुपए के घोटाले में पूर्व
मुख्यमंत्री रमन सिंह शामिल है ।इसी तरह अंतागढ़ उपचुनाव में मंतूराम के
बयान के आधार पर अजीत जोगी भी इसमें शामिल दिखाई दे रहे हैं ।दोनों
मामलों को लेकर यह दहन किया गया था ।
एक टिप्पणी भेजें