ट्रस्ट समिति नेमंत्री अमरजीत भगत का किया भव्य स्वागत
धमतरी :-आदिशक्ति मां अंगारमोती दर्शन हेतु मंत्री- खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण ,योजना ,आर्थिक सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग मंत्री अमरजीत भगत सपरिवार धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या भगत एवं नगरी सिहावा विधायक डॉ श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के साथ पहुंचे। ट्रस्ट समिति द्वारा आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया ।मां अंगारमोती के दर्शन पश्चात ट्रस्ट द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर अपना विचार रखते हुए श्री भगत जी ने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव के पहले माता जी का आशीर्वाद लेने यहां आया था । मां अंगारमोती की कृपा से मुझे सफलता मिली । उन्होंने कहा कि मां अंगारमोती की कृपा से छत्तीसगढ़ में सुख ,शांति और समृद्धि आएगी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के नई ऊंचाइयां गढ़ेगी।
मंत्री ने अपने स्वेच्छानुदान मद से आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट को रु 25000 एवं आदिवासी नर्तक दल सरईटोला को ₹15000 प्रदान किए। विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव जी ने कहा कि मां अंगारमोती के दरबार में जो भी आते हैं उन्हें मन वांछित फल मिलता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री माधव सिंह ध्रुव द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। ट्रस्ट के सचिव आरएन ध्रुव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताएं कि विधानसभा छत्तीसगढ़ में इस बार ट्रस्ट परिवार से जुड़े हुए तीन विधायक चुनकर गए हैं जिसमें शिशुपाल शोरी विधायक कांकेर, डॉक्टर श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा , श्री अनूप नाग विधायक अंतागढ़ के साथ नवल सिंह मंडावी प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा, अकबर राम कोराम डीआईजी बस्तर ट्रस्ट के आजीवन सदस्य हैं ।
आभार प्रदर्शन जीवराखन लाल मरई जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया ।इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शिवचरण नेताम ,सह सचिव ढालूराम ध्रुव, कोषाध्यक्ष सुदर्शन ठाकुर, डॉ ए आर ठाकुर, ओंकार नेताम, नगर निगम धमतरी के नेता प्रतिपक्ष अनुराग मसीह, देवेंद्र अजमानी, नागेश मूर्ति ,करण चंद्राकर,निशू चंद्राकर, शशि गौर, राजकुमारी दीवान, एच आर ध्रुव, आर के पोयम,टामेश्वर ठाकुर,श्रीमती गीता नेताम, श्रीमती नंदा ध्रुव, हुलार सिंह कोर्राम, मानसिंह मरकाम, अर्जुन सिंह कोर्राम, सुदे सिंह मरकाम, विष्णु नेताम, नकुल नेताम ,उदय नेताम, संतोष ध्रुव,रिखि राम,वेद प्रकाश ध्रुव, तिजेंद्र नागवंशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें