नरसिंग के जीवन में बाड़ी की भिण्डी ने भरे नये रंग
बेमेतरा। राज्य सरकार की नरवा, गरूवा, घुरूवा अउ बाड़ी योजना से लोगों को मुनाफा मिलने लगा है। बेमेतरा जिले के साजा विकासखण्ड के ग्राम खपरी के लघु कृषक नरसिंग वर्मा ने बताया कि वे अपने 25-30 डिसमिल बाड़ी में पहले गर्मी में किसी भी प्रकार की फसल नहीं लगाते थे, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा नरवा, गरूवा, घुरूवा अउ बाड़ी, योजना के शुरू होने के बाद शासकीय उद्यान रोपणी मोहगांव के अधिकारियों ने मेरे घर आकर योजना की जानकारी दी और भिण्डी का एक किलो बीज दिया। उन्होंने इसके साथ दवाई, खाद व वर्मी टांका भी दिया। बीज लगाई पर पहली बार में ही 20-25 किलो भिण्डी फसल की उपज हुई। अब 7-8 बार की तुड़ाई में साथ 50-70 किलो भिण्डी की उपज निकल रही है। श्री नरसिंग ने खुश होकर कहा कि चिल्हर बाजार में भिण्डी का मूल्य 10 रूपए प्रति किलो चल रहा है, जिससे मुझे अच्छी आमदनी हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की बाड़ी योजना हम जैसे छोटे हितग्राहियों के लिए एक लाभकारी योजना है। इससे हमारा दैनिक गुजारा भी चल रहा है। उन्होंने इस योजना को लागू करने के लिए प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति हृदय से आभार प्रगट किया है।
एक टिप्पणी भेजें