भूपेंद्र साहू
धमतरी।
सोमवार की सुबह आत्महत्या के इरादे से बराज में कूदने वाली महिला को
रुद्री के एक युवक ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कूदकर उसकी जान बचा ली ।
दरअसल सूर्यकांत सिन्हा उर्फ मोनू सुबह 10.30 बजे अपने बच्चे के मुंडन
संस्कार के बाल को विसर्जन करने रुद्री डेम गया था ।तभी अचानक रुद्री नहर
में एक वृद्ध महिला को बहते /डूबते देखा तो बहते वृद्ध महिला का पीछा कर
आसपास में नहा रहे लोगों को जोर जोर से चिल्लाकर इसकी सूचना दी । मोनू
सिन्हा ने रुद्री नहर में छलांग लगाकर वृद्ध महिला को बाहर निकाला व डूबने
से बचाया।सूर्यकांत सिन्हा द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी थी
साथ ही रुद्री के पिंकू साहू से संपर्क किया। पिंकू ने तत्काल पुलिस थाना
रुद्री पहुंचकर इसकी सूचना दी ।
सूर्यकांत सिन्हा की वजह से रुद्री और
शक्ति टीम सही समय में पहुंचकर वृद्ध महिला को अस्पताल पहुंचाया। वृद्ध
महिला स्वस्थ व सकुशल है । बताया गया कि महिला पारिवारिक कला की वजह से
आत्महत्या के इरादे से रुद्री पहुंची थी और यह कदम उठाया था तत्काल उसके
बेटे को सूचना दी ।बेटे ने पहुंचकर अस्पताल में इलाज करवाया
Greatest job and also salute this youngester..
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें