विदेशी पति को न कुछ पाने पर पुलिस की कार्यशैली से थी क्षुब्ध
प्रमेन्द्र अस्थाना
वृंदावन। काफी समय से अपने विदेशी पति को खोज रही एक महिला को पुलिस की ओर से कोई सहयोग न मिलने पर उसने कोतवाली पहुंचकर आत्महत्या की धमकी दी। इस पर पुलिस ने महिला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आत्महत्या की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गोपीनाथ बाजार निवासी ताराबानी करमाकर ने करीब 6 माह पूर्व एक विदेशी युवक से शादी कर ली थी। वह युवक शादी के कुछ दिन बाद ही गायब हो गया। इस संबंध में महिला द्वारा कोतवाली में विदेशी युवक के खिलाफ गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी लेकिन तब से अब तक उसका कोई पता नहीं चला। महिला का आरोप है कि वह कई बार कोतवाली पुलिस एवं आला अधिकारियों के पास चक्कर काट चुकी है लेकिन अब तक उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर उसने कोतवाली पहुंचकर आत्महत्या की धमकी दी पुलिस के होश उड़ गए। कोतवाली पुलिस ने सुरीर थाने में हाल ही में दंपति द्वारा आग लगाकर आत्महत्या के प्रयास की घटना से सबक लेते हुए उक्त महिला को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे का कहना है कि महिला द्वारा आत्महत्या करने के धमकी मामले को गंभीरता से लेते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की गई है। बताया कि इस तरह की हरकत करने किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें